प्रश्न
किस रंग में रंगू,मैं कि
प्रभु जी का दर्शन हो जावे
किस रंग में रंगू, मैं कि
प्रभु जी मेरा मार्गदर्शक बनें।
राधा जी ने,रंगी थी प्रेम रंग में
श्री कृष्ण जी,राधा का हुआ
बजरंग बली ने,लगाया था बंदन को
हृदय चीर,सीता राम को दिखा डाला
किस रंग में रंगू, मैं कि
प्रभु जी का दर्शन हो जावे।
मोह माया से मेरा मन हट जावे
जीवन अपना सफल बनें
ऐसा रंग मुझे बता दो,सदगुरु जी कि
हृदय में राम नाम का दीप जलें
किस रंग में रंगू, मैं कि
प्रभु जी का दर्शन हो जावे।
सब दोस्त है,अपने मतलब का
दुनिया में किसी का कोई नही
जब पैसा हमारे पास में था
तब दोस्त था, लाखों में
ऐसा रंग मुझे बता दो, सदगुरु जी कि
प्रभु जी के चरण कमल तक मैं,पहुंच सकूं
किस रंग में रंगू, मैं कि
प्रभु जी का दर्शन हो जावे।
यह संसार स्वप्न की रचना
संग चले नही,तन भी अपना
इस बंगले में दस दरवाजा
बीच पवन का खंभा
ऐसा रंग मुझे बता दो, सदगुरु जी कि
भवसागर पार, मैं हो जाऊं
किस रंग में रंगू, मैं कि
प्रभु जी का दर्शन हो जावे
किस रंग में रंगू, मैं कि
प्रभु जी मेरा, मार्गदर्शक बनें
नूतन लाल साहू
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें