कारगिल विजय दिवस की सब को बहुत बधाई
हे कारगिल के शूर वीर,शत शत है नमन तुम्हारा।
भारत माता के लाल तुम्हीं,है गर्वित भारत सारा।
कारगिल विजय दिवस की,सब को बहुत बधाई।
अमर शहीदों ने अपनी जानें,देकर विजय है पाई।
भारत माता की रक्षा में,कर दिये प्राण न्योछावर।
उन वीर सपूतों को श्रद्धा,के फूल समर्पित सादर।
उस वक्त तो सेना में हर,साजोसामान रहा अधूरा।
बोफोर्स तोपों ने गोला,बारूद बरसाया था पूरा।
कारगिल संघर्ष में गोला,बारूद से लेकर ये राडार।
दूसरे देशों पर निर्भरता,सैटेलाइट तस्वीरें हथियार।
भारत अब मजबूत हुआहै,किसी पर नअब निर्भर।
उन्नत हथियार सर्विलेंस तंत्रमें,काफी आत्मनिर्भर।
कारगिल युद्ध बाद तीनों,सेनाओं की शक्ति बढ़ाई।
रडार मिसाइलें चापर्स टैंक,व फाइटर प्लेन बढ़ाई।
अब भारत हर मौसम में,दुश्मन से लड़ने में सक्षम।
सेनाके आधुनिकीकरण से,साजोसामान में सक्षम।
कोई दुश्मन इस भारत को,आँख दिखा न सकता।
पलभर में तोपें,युद्धक विमान उन्हें सीख देसकता।
येहैआधुनिक भारत,इसको डर न किसी का भाई।
जो चाहेगा आँख दिखाना,उसकी आँखें गई भाई।
रचयिता :
डॉ.विनय कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ प्रवक्ता-पी बी कालेज,प्रतापगढ़ सिटी,उ.प्र.
(शिक्षक,कवि,लेखक,समीक्षक एवं समाजसेवी)
इंटरनेशनल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर,नार्थ इंडिया
एलायन्स क्लब्स इंटरनेशनल,कोलकाता-इंडिया
संपर्क : 9415350596
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें