~गीत
मुस्कराते तुम रहो
गीत मैं रचता रहूँ, मीत गाते तुम रहो |
मुस्कराते तुम रहो, गुनगुनाते तुम रहो||
तरुवरों ने दी तुम्हें, गंध गंधिल प्यार की|
दुख-कथानक भूलकर, छाँव दी आधार की||
फूल-सी है जिंदगी, खिलखिलाते तुम रहो |
मुस्कराते तुम रहो, गुनगुनाते तुम रहो ||
रूप कितने लो बदल, अंत होता है नहीं |
लौट आता दूर जा, घूम-फिरके फिर वहीं||
दीवटों के क्रोण में, जगमगाते तुम रहो |
मुस्कराते तुम रहो, गुनगुनाते तुम रहो ||
आँसुओं को पोंछकर,हो हवाओं-सा मगन |
नाप लो सारी धरा ,नाप लो सारा गगन ||
चाँद बनकर रात में, झिलमिलाते तुम रहो |
मुस्कराते तुम रहो, गुनगुनाते तुम रहो ||
गीत मैं रचता रहूँ, मीत गाते तुम रहो |
मुस्कराते तुम रहो, गुनगुनाते तुम रहो ||
🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️
~©दिलीप कुमार पाठक "सरस"
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें