सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

डॉ० विमलेश अवस्थी

 सरस्वती वन्दना
हे मातु भारती I तुम्हें नमन ।
गुञ्जित तुमसे ये धरा गगन ।
बजती वीणा झन झनन
झनन ।
झन झनन झनन,झन झनन झनन

मैं तेरे द्वार खड़ा,अम्बे I
चरणों में शीश पड़ा अम्बे 
भूतल पर तू ही एक शरन
बजती है वीणा झनन झनन ।
झन झनन झन झनन ।

माँ तू ही पथ निर्मात्री है ब्रह्माणीहै,विधात्री है I
तू विमलांगी तू श्वेत बरन
बजती है वीणा झनन झनन ।
झन झनन झझन,झन झनन झनन ॥
********************
भक्तों का क्लेशहरन करती I
विजली जैसी दम दम करती I
जगमग ,जगमग सी ज्योति किरन I
बजती है वीणा झनन झनन ॥
झन झनन झनन ,झन झनन झनन ।
********************
तू श्वेत वसन धारन करती
तू श्वेत हंस वाहन रखती 
रखती है श्वेत कमल आसन I
बजती है वीणा झनन झनन I
झन झनन झनन,झन झनन झनन
सब पाप ताप हर ले जननी I
बाधाओं को दल दे जननी 
दे दे सबको सुखमय जीवन ।
बजती हैवीणा,झनन झनन ।
झन झनन झनन,झन झनन झनन I

चहुँ ओर मयी आपा- धापी I
षडयन्त्र रच रहे     हैं पापी I
कर सकती तू ही परिवर्तन 
बजती है वीणा झनन झनन ।
झन झननझनन,झन झनन झनन ।
 
डाo विमलेश अवस्थी: 

मुझको अंगीकार नही है,
झुकना या रुक जाना ।

संकट में त्योहार मनाना
सीखा हैै I
शूलों को गलहार बनाना
सीखा है I
गीतआग के हमने गाना
सीखा है I
लक्ष्य हमाराहै विघ्नों पर
विजयी घ्वज फहराना I
मुझको अंगीकार नही है
झुकना या रुक जाना I

क्रान्ति कभी क्या नयन
मूँद कर रोती I
नहीं ढालती कभी  शोक के मोती I
अंगारों की अपनी गरिमा
होती ।
जलते शोलों मे भी हमने
सीखा हैैमुस्काना I
मुझको अंगीकार नहीं है
झुकना या रुक जाना I

निर्भय होकरके कष्टों को सहते है I
कथाव्यथा की कभी नहीं हम कहते हैं I
भूचालों में भी तो हॅसते रहते हैं I
गोलों के वर्षण पर भी गाते हैं मस्त तराना I
मुझको अंगीकार नहीँहै
झुकना या रुक जाना I

सपने गलते गलजायें परवाह  नहीँ I
कभी निकाली हमने मुँह से आह नही  I     हर पल मन चीता हो,ऐसी चाह नहीं I   
   हम हैं राही धर्म हमारा
चलते जाना I
मुझको अंगीकार नही है
झुकना या रुक जाना I

बर्बरताको हमने गले लगाया कब I
दानवता का भीषण पथ
अपनाया कब ।
मानवता का हमने मान
नसाया कब I
हमने सदा अँधेरो पर भी
सीखा है जय पाना I
मुझको अंगीकार नहीं हैै,
झुकना या रुक जाना I

डॉ० विमलेश अवस्थी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रक्तदान दिवस पर कविता "रक्तदान के भावों को, शब्दों में बताना मुश्किल है" को क्लिक पूरी पढ़ें।

विश्व रक्तदान दिवस पर कविता "रक्तदान के भावों को, शब्दों में बताना मुश्किल है" को क्लिक पूरी पढ़ें। विश्व रक्तदान दिवस पर कविता  ==================== रक्तदान    के     भावों    को शब्दों  में  बताना  मुश्किल  है कुछ  भाव  रहे  होंगे  भावी के भावों को  बताना  मुश्किल  है। दानों   के    दान    रक्तदानी   के दावों   को   बताना   मुश्किल  है रक्तदान  से  जीवन परिभाषा की नई कहानी को बताना मुश्किल है। कितनों    के    गम    चले     गये महादान को समझाना मुश्किल है मानव   में    यदि    संवाद    नहीं तो  सम्मान   बनाना   मुश्किल  है। यदि   रक्तों   से   रक्त   सम्बंध  नहीं तो  क्या...

डा. नीलम

*गुलाब* देकर गुल- ए -गुलाब आलि अलि छल कर गया, करके रसपान गुलाबी पंखुरियों का, धड़कनें चुरा गया। पूछता है जमाना आलि नजरों को क्यों छुपा लिया कैसे कहूँ , कि अलि पलकों में बसकर, आँखों का करार चुरा ले गया। होती चाँद रातें नींद बेशुमार थी, रखकर ख्वाब नशीला, आँखों में निगाहों का नशा ले गया, आलि अली नींदों को करवटों की सजा दे गया। देकर गुल-ए-गुलाब......       डा. नीलम

अवनीश त्रिवेदी अभय

*चादर उजली रहने दो* घोर तिमिर है  सम्बन्धों  की, चादर उजली रहने दो। तपते घोर मृगसिरा नभ में, कुछ तो बदली रहने दो। जीवन  के  कितने  ही  देखो, आयाम अनोखे होते। रूप  बदलती इस दुनिया में, विश्वासी  धोखे   होते। लेकिन इक ऐसा जन इसमें, जो सुख-दुःख साथ गुजारे। हार-जीत  सब  साथ सहे वो, अपना सब  मुझ पर वारे। चतुर  बनी  तो  खो जाएगी, उसको पगली रहने दो। घोर तिमिर है  सम्बन्धों  की, चादर उजली रहने दो। मंजिल अभी नहीं तय कोई, पथ केवल चलना जाने। तम कितना गहरा या कम है, वो केवल जलना जाने। कर्तव्यों  की झड़ी लगी है, अधिकारों  का  शोषण है। सुमनों  का  कोई  मूल्य नहीं, नागफ़नी का पोषण है। सरगम-साज नहीं है फिर भी, कर में ढफली रहने दो। घोर  तिमिर  है  सम्बन्धों  की, चादर उजली रहने दो। आगे  बढ़ने  की  जल्दी  में, पीछे सब कुछ छोड़ रहें। आभासी  दुनिया  अपनाकर, अपनों से मुँह मोड़ रहें। केवल लक्ष्य बड़े बनने का, कुछ भी हो पर बन जाएं। देखा  देखी...