सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

नूतन लाल साहू

याद आता है मेरा बचपन

जब मेरा चंचल बचपन था
महा निर्दयी मेरा मन था
कलियों को फूल खिलनें नही देता
छेद छेद कर हार बनाता
याद आता है मेरा बचपन।
मै दंड से भय नही खाता
चालाकी कर मैं इतराता
सोच इसे, आंहे भरता हूं
क्रूर कार्य कैसे करता था
याद आता है मेरा बचपन।
दिन को होली रात दिवाली
प्यार बरसता था मुझ पर
कुछ क्षण दुश्मनी कुछ क्षण में दोस्ती
याद आता है मेरा बचपन।
वो दिन बीता वो रात गई
चिंता की कोई बात नही था
भूला सभी उल्लास को मैने
कितना अकेला आज हूं मैं
याद आता है मेरा बचपन।
बचपन में थे सुख दिन भी
बचपन में थे दुःख के दिन भी
अब उर की पीड़ा से रोकर
त्राहि त्राहि कर उठता है जीवन
याद आता है मेरा बचपन।
सौ समस्यायें खड़ी है अब
हल नही है पास मेरे
बचपना में था ऐसा जादू
कर लेता था बस में, लोगों को
याद आता है मेरा बचपन।

नूतन लाल साहू


जीवन महासंग्राम है

अपने से ही उलझों
अपने से ही सुलझों
यहां दिमाकी कसरत है।
समय स्वयं ही नही बदलता
सबको बदलता जाता है
पथ पर टटोलकर चलना है
धैर्य से सुन,मेरी बात को
अपनी बोली की मिठास से
छु सकता है,आसमान को
अपने से ही उलझों
अपने से ही सुलझाें
यहां दिमाकी कसरत है।
मेहनत से कमाते रहना
मेहनत का खाते रहना
मालिक ने जो भी किया है
मालिक ने जो भी दिया है
उनका गुण गाते रहना
अपने से ही उलझों
अपने से ही सुलझों
यहां दिमाकी कसरत है।
दुनिया बड़ी ओंछी है
औरौ को खुश देख,जलते हैं
बड़ा ही दुखी है मेरा मन
किंतु विवेक चुप है
क्रोध से समस्या का हल
कभी नही होता
जीवन तो महासंग्राम है
पथ पर टटोलकर चलना है
लक्ष्य भी खुद को तय करना है
अपने से ही उलझों
अपने से ही सुलझों
यहां दिमाकी कसरत है।

नूतन लाल साहू

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान हरियाणा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में "हरिवंश राय बच्चन सम्मान- 2020" से शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी (कवि दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल ) को मिलि उत्कृष्ट सम्मान

राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान हरियाणा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में "हरिवंश राय बच्चन सम्मान- 2020" से शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी (कवि दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल ) को मिलि उत्कृष्ट सम्मान राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान हरियाणा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में "हरिवंश राय बच्चन सम्मान- 2020" से शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी (कवि दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल ) को उत्कृष्ट कविता लेखन एवं आनलाइन वीडियो के माध्यम से कविता वाचन करने पर राष्ट्रीय मंच द्वारा सम्मानित किया गया। यह मेरे लिए गौरव का विषय है।

डा. नीलम

*गुलाब* देकर गुल- ए -गुलाब आलि अलि छल कर गया, करके रसपान गुलाबी पंखुरियों का, धड़कनें चुरा गया। पूछता है जमाना आलि नजरों को क्यों छुपा लिया कैसे कहूँ , कि अलि पलकों में बसकर, आँखों का करार चुरा ले गया। होती चाँद रातें नींद बेशुमार थी, रखकर ख्वाब नशीला, आँखों में निगाहों का नशा ले गया, आलि अली नींदों को करवटों की सजा दे गया। देकर गुल-ए-गुलाब......       डा. नीलम

रमाकांत त्रिपाठी रमन

जय माँ भारती 🙏जय साहित्य के सारथी 👏👏 💐तुम सारथी मेरे बनो 💐 सूर्य ! तेरे आगमन की ,सूचना तो है। हार जाएगा तिमिर ,सम्भावना तो है। रण भूमि सा जीवन हुआ है और घायल मन, चक्र व्यूह किसने रचाया,जानना तो है। सैन्य बल के साथ सारे शत्रु आकर मिल रहे हैं, शौर्य साहस साथ मेरे, जीतना तो है। बैरियों के दूत आकर ,भेद मन का ले रहे हैं, कोई हृदय छूने न पाए, रोकना तो है। हैं चपल घोड़े सजग मेरे मनोरथ के रमन, तुम सारथी मेरे बनो,कामना तो है। रमाकांत त्रिपाठी रमन कानपुर उत्तर प्रदेश मो.9450346879