सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

नूतन लाल साहू

याद आता है मेरा बचपन

जब मेरा चंचल बचपन था
महा निर्दयी मेरा मन था
कलियों को फूल खिलनें नही देता
छेद छेद कर हार बनाता
याद आता है मेरा बचपन।
मै दंड से भय नही खाता
चालाकी कर मैं इतराता
सोच इसे, आंहे भरता हूं
क्रूर कार्य कैसे करता था
याद आता है मेरा बचपन।
दिन को होली रात दिवाली
प्यार बरसता था मुझ पर
कुछ क्षण दुश्मनी कुछ क्षण में दोस्ती
याद आता है मेरा बचपन।
वो दिन बीता वो रात गई
चिंता की कोई बात नही था
भूला सभी उल्लास को मैने
कितना अकेला आज हूं मैं
याद आता है मेरा बचपन।
बचपन में थे सुख दिन भी
बचपन में थे दुःख के दिन भी
अब उर की पीड़ा से रोकर
त्राहि त्राहि कर उठता है जीवन
याद आता है मेरा बचपन।
सौ समस्यायें खड़ी है अब
हल नही है पास मेरे
बचपना में था ऐसा जादू
कर लेता था बस में, लोगों को
याद आता है मेरा बचपन।

नूतन लाल साहू


जीवन महासंग्राम है

अपने से ही उलझों
अपने से ही सुलझों
यहां दिमाकी कसरत है।
समय स्वयं ही नही बदलता
सबको बदलता जाता है
पथ पर टटोलकर चलना है
धैर्य से सुन,मेरी बात को
अपनी बोली की मिठास से
छु सकता है,आसमान को
अपने से ही उलझों
अपने से ही सुलझाें
यहां दिमाकी कसरत है।
मेहनत से कमाते रहना
मेहनत का खाते रहना
मालिक ने जो भी किया है
मालिक ने जो भी दिया है
उनका गुण गाते रहना
अपने से ही उलझों
अपने से ही सुलझों
यहां दिमाकी कसरत है।
दुनिया बड़ी ओंछी है
औरौ को खुश देख,जलते हैं
बड़ा ही दुखी है मेरा मन
किंतु विवेक चुप है
क्रोध से समस्या का हल
कभी नही होता
जीवन तो महासंग्राम है
पथ पर टटोलकर चलना है
लक्ष्य भी खुद को तय करना है
अपने से ही उलझों
अपने से ही सुलझों
यहां दिमाकी कसरत है।

नूतन लाल साहू

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

डा. नीलम

*गुलाब* देकर गुल- ए -गुलाब आलि अलि छल कर गया, करके रसपान गुलाबी पंखुरियों का, धड़कनें चुरा गया। पूछता है जमाना आलि नजरों को क्यों छुपा लिया कैसे कहूँ , कि अलि पलकों में बसकर, आँखों का करार चुरा ले गया। होती चाँद रातें नींद बेशुमार थी, रखकर ख्वाब नशीला, आँखों में निगाहों का नशा ले गया, आलि अली नींदों को करवटों की सजा दे गया। देकर गुल-ए-गुलाब......       डा. नीलम

डॉ. राम कुमार झा निकुंज

💐🙏🌞 सुप्रभातम्🌞🙏💐 दिनांकः ३०-१२-२०२१ दिवस: गुरुवार विधाः दोहा विषय: कल्याण शीताकुल कम्पित वदन,नमन ईश करबद्ध।  मातु पिता गुरु चरण में,भक्ति प्रीति आबद्ध।।  नया सबेरा शुभ किरण,नव विकास संकेत।  हर्षित मन चहुँ प्रगति से,नवजीवन अनिकेत॥  हरित भरित खुशियाँ मुदित,खिले शान्ति मुस्कान।  देशभक्ति स्नेहिल हृदय,राष्ट्र गान सम्मान।।  खिले चमन माँ भारती,महके सुरभि विकास।  धनी दीन के भेद बिन,मीत प्रीत विश्वास॥  सबका हो कल्याण जग,हो सबका सम्मान।  पौरुष हो परमार्थ में, मिले ईश वरदान॥  कविः डॉ. राम कुमार झा "निकुंज" रचना: मौलिक (स्वरचित)  नई दिल्ली

रक्तबीज कोरोना प्रतियोगिता में शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल को मिला श्रेष्ठ साहित्य शिल्पी सम्मान

रक्तबीज कोरोना प्रतियोगिता में शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल को मिला श्रेष्ठ साहित्य शिल्पी सम्मान महराजगंज टाइम्स ब्यूरो: महराजगंज जनपद में तैनात बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक व साहित्यकार दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल को श्रेष्ठ साहित्य शिल्पी सम्मान मिला है। यह सम्मान उनके काव्य रंगोली रक्तबीज कोरोना के चलते मिली है। शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी ने कोरोना पर अपनी रचना को ऑनलाइन काव्य प्रतियोगिता में भेजा था। निर्णायक मंडल ने शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल के काव्य रंगोली रक्तबीज कोरोना को टॉप 11 में जगह दिया। उनकी रचना को ऑनलाइन पत्रियोगिता में  सातवां स्थान मिला है। शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी को मिले इस सम्मान की बदौलत साहित्य की दुनिया में महराजगंज जनपद के साथ बेसिक शिक्षा परिषद भी गौरवान्वित हुआ है। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक बैजनाथ सिंह, अखिलेश पाठक, केशवमणि त्रिपाठी, सत्येन्द्र कुमार मिश्र, राघवेंद्र पाण्डेय, मनौवर अंसारी, धनप्रकाश त्रिपाठी, विजय प्रकाश दूबे, गिरिजेश पाण्डेय, चन्द्रभान प्रसाद, हरिश्चंद्र चौधरी, राकेश दूबे आदि ने साहित्यकार शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल को बधाई दिय...