सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

व्यंजना आनंद मिथ्या

।।*आत्म -- चिंतन*।।
    ****************

    *सात्विक क्रोध*
    ************

समय समय सब शोभता ,
  प्रेम क्रोध सह त्याग ।
हर पल तुझमे देखना ,
   बन जाता यह आग।।

खाक करें पल में यहाँ ,
   शुभ फल भी सब जाय ।
पतन हुआ फिर धर्म का ,
     दंड वही है पाय ।।

 भीष्म पितामह ने यहाँ, 
   नहीं किया था पाप ।
एक पाप से था मिला ,
    शैया वाणों शाप ।।

 क्रोध समय पर हो अगर ,
     होता नही अनिष्ट।
बचता वंश अधर्म से ,
      सारे रहते शिष्ट ।।

  पाया पुण्य जटायु था ,
     एक कर्म से देख ।
क्रोध समय पर वह किया ,
    बदली उसकी रेख ।

मिली गोद श्री राम की ,
    जो उनके भगवान ।
श्रद्धा से सब पूजते ,
      देते सारे मान ।


अतः क्रोध ऐसा करो ,
  पुण्य सदा बन जाय ।
मर्यादा रक्षा बने ,
  दूजे हित हो पाय ।।

वहीं क्रोध है पाप बने ,
   दिए धर्म को चोट ।
अहित हुआ हो जब यहाँ ,
     होती तेरी खोट।। 

आभूषण है जीव का ,
    शांति यहाँ है नाम ।
अविहित पाप खिलाफ, 
   करना तुम बस काम ।।

सात्विक क्रोधी जीव का ,
    करता है उद्धार ।
वैसे नर का ही सदा ,
    प्रभु लेते हैं भार ।।
*********&********

*व्यंजना आनंद "मिथ्या "*

विधा ---- कुण्डली

        *बेटी*
        *****
संजोए गुण मात की , पूरण करती धर्म ।
बेटी में  यह गुण भरा , जान सुता के कर्म ।।
जान सुता के कर्म , जन्म से  पूरा करती ।
सबका रखती ख्वाल , सभी की पीड़ा हरती ।।
कह मिथ्या आनंद  , यही जग खुशियाँ बोए ।
भरकर प्रेम अथाह , ख्वाहिशे मन  संजोए ।।

*********************************
व्यंजना आनंद मिथ्या ✍🏻

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान हरियाणा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में "हरिवंश राय बच्चन सम्मान- 2020" से शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी (कवि दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल ) को मिलि उत्कृष्ट सम्मान

राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान हरियाणा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में "हरिवंश राय बच्चन सम्मान- 2020" से शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी (कवि दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल ) को मिलि उत्कृष्ट सम्मान राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान हरियाणा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में "हरिवंश राय बच्चन सम्मान- 2020" से शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी (कवि दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल ) को उत्कृष्ट कविता लेखन एवं आनलाइन वीडियो के माध्यम से कविता वाचन करने पर राष्ट्रीय मंच द्वारा सम्मानित किया गया। यह मेरे लिए गौरव का विषय है।

डा. नीलम

*गुलाब* देकर गुल- ए -गुलाब आलि अलि छल कर गया, करके रसपान गुलाबी पंखुरियों का, धड़कनें चुरा गया। पूछता है जमाना आलि नजरों को क्यों छुपा लिया कैसे कहूँ , कि अलि पलकों में बसकर, आँखों का करार चुरा ले गया। होती चाँद रातें नींद बेशुमार थी, रखकर ख्वाब नशीला, आँखों में निगाहों का नशा ले गया, आलि अली नींदों को करवटों की सजा दे गया। देकर गुल-ए-गुलाब......       डा. नीलम

रमाकांत त्रिपाठी रमन

जय माँ भारती 🙏जय साहित्य के सारथी 👏👏 💐तुम सारथी मेरे बनो 💐 सूर्य ! तेरे आगमन की ,सूचना तो है। हार जाएगा तिमिर ,सम्भावना तो है। रण भूमि सा जीवन हुआ है और घायल मन, चक्र व्यूह किसने रचाया,जानना तो है। सैन्य बल के साथ सारे शत्रु आकर मिल रहे हैं, शौर्य साहस साथ मेरे, जीतना तो है। बैरियों के दूत आकर ,भेद मन का ले रहे हैं, कोई हृदय छूने न पाए, रोकना तो है। हैं चपल घोड़े सजग मेरे मनोरथ के रमन, तुम सारथी मेरे बनो,कामना तो है। रमाकांत त्रिपाठी रमन कानपुर उत्तर प्रदेश मो.9450346879