सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

डॉ० विमलेश अवस्थी

*गीत डॉ० विमलेश* *अवस्थी*
********************
जो कहता हूँ,सच कहता हूँ।
सच के सिवा न कुछ कहता हूँ i

सम्प्रदायवादी नागों ने मन
विक्षत कर डाला i
शान्त धरित्री पर धधका दी,महानाश की ज्वाला ।

ज्वालाओं की इन लपटों
में,मैं भी दहता हूँ ।
जो कहता हूँ,सच कहता हूँ i
सच के सिवा न कुछ कहता हूँi

वर्गवाद और जातिवाद का,ऐसा खेल हुआ ।
भाई चारा खत्म,लहू का रंग बेमेल हुआ।

सर्पदंश और नागफनी के,
घेरे में रहता हूँ i
जो कहता हूँ,सच कहताहूँ।
सच के सिवा,न कुछ कहता हूँ॥

राजनीति से जनसेवा की
बातें दूर हुई i
बेवश जनता,सबकुछ सहने को मज़बूर हुई i

घृणा और हिंसा की सारी घातें सहता हूँ i
जो कहता हूँ,सच कहता हूँ i
सच के सिवा न कुछ कहता हूँi

नेताओं के सारे भाषण,
मिथ्या होते है i
नेताओं के सब आश्वासन
मिथ्या होते है i

धारा की लहरों के संग में
बेवश बहता हूँi
जो कहता हूँ,सच कहता हूँ,।
सच के सिवा न कुछ कहता हूँ।

जिस दिन जनता का,क्रोधानल जग जाता है i
उस दिन सत्ता का सिंहासन हित जाता है i

जन मन हूँ,परिवर्तन का
पथ गहता हूँi
जो कहता हूँ,सच कहता हूँ i
सच केसिवा न कुछ कहता हूँ'

रचनाकार
डॉ० विमलेश अवस्थी
कवि एवम् वरिष्ठनागरिक

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रक्तबीज कोरोना प्रतियोगिता में शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल को मिला श्रेष्ठ साहित्य शिल्पी सम्मान

रक्तबीज कोरोना प्रतियोगिता में शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल को मिला श्रेष्ठ साहित्य शिल्पी सम्मान महराजगंज टाइम्स ब्यूरो: महराजगंज जनपद में तैनात बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक व साहित्यकार दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल को श्रेष्ठ साहित्य शिल्पी सम्मान मिला है। यह सम्मान उनके काव्य रंगोली रक्तबीज कोरोना के चलते मिली है। शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी ने कोरोना पर अपनी रचना को ऑनलाइन काव्य प्रतियोगिता में भेजा था। निर्णायक मंडल ने शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल के काव्य रंगोली रक्तबीज कोरोना को टॉप 11 में जगह दिया। उनकी रचना को ऑनलाइन पत्रियोगिता में  सातवां स्थान मिला है। शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी को मिले इस सम्मान की बदौलत साहित्य की दुनिया में महराजगंज जनपद के साथ बेसिक शिक्षा परिषद भी गौरवान्वित हुआ है। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक बैजनाथ सिंह, अखिलेश पाठक, केशवमणि त्रिपाठी, सत्येन्द्र कुमार मिश्र, राघवेंद्र पाण्डेय, मनौवर अंसारी, धनप्रकाश त्रिपाठी, विजय प्रकाश दूबे, गिरिजेश पाण्डेय, चन्द्रभान प्रसाद, हरिश्चंद्र चौधरी, राकेश दूबे आदि ने साहित्यकार शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल को बधाई दिय...

डा. नीलम

*गुलाब* देकर गुल- ए -गुलाब आलि अलि छल कर गया, करके रसपान गुलाबी पंखुरियों का, धड़कनें चुरा गया। पूछता है जमाना आलि नजरों को क्यों छुपा लिया कैसे कहूँ , कि अलि पलकों में बसकर, आँखों का करार चुरा ले गया। होती चाँद रातें नींद बेशुमार थी, रखकर ख्वाब नशीला, आँखों में निगाहों का नशा ले गया, आलि अली नींदों को करवटों की सजा दे गया। देकर गुल-ए-गुलाब......       डा. नीलम

डॉ. राम कुमार झा निकुंज

💐🙏🌞 सुप्रभातम्🌞🙏💐 दिनांकः ३०-१२-२०२१ दिवस: गुरुवार विधाः दोहा विषय: कल्याण शीताकुल कम्पित वदन,नमन ईश करबद्ध।  मातु पिता गुरु चरण में,भक्ति प्रीति आबद्ध।।  नया सबेरा शुभ किरण,नव विकास संकेत।  हर्षित मन चहुँ प्रगति से,नवजीवन अनिकेत॥  हरित भरित खुशियाँ मुदित,खिले शान्ति मुस्कान।  देशभक्ति स्नेहिल हृदय,राष्ट्र गान सम्मान।।  खिले चमन माँ भारती,महके सुरभि विकास।  धनी दीन के भेद बिन,मीत प्रीत विश्वास॥  सबका हो कल्याण जग,हो सबका सम्मान।  पौरुष हो परमार्थ में, मिले ईश वरदान॥  कविः डॉ. राम कुमार झा "निकुंज" रचना: मौलिक (स्वरचित)  नई दिल्ली