सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कालिका प्रसाद सेमवाल

*शुभ कल्याणी गौ माता*
*********************
सदाचार का पाठ पढ़ायें,
सबको गौ पालन सिखलायें,
 सब गौ माता की सेवा करके,
गौ  माता का महात्म्य बताये,
अपना जीवन धन्य बनायें,
हम सब गौ ग्राम बनायें।

गौ माता की कृपा दृष्टि से ही,
सुखी हो जायेगें सब नर नारी,
गौ माता की अनुकम्पा से ही,
दूर हो जायेगी विपदाये सारी
सबको नव जीवन दिलवायें,
हम  सब  गौ  ग्राम   बनायें।

अर्चन , वन्दन,  नित परिक्रमा,
गौ माता की हमको करनी है,
करके तेजो वलय हम बढ़ायें,
चरण धूलि का तिलक लगाकर, 
सकल मनोरथ  पूर्ण करायें,
हम सब  गौ  ग्राम   बनायें।

घर -घर दूध, दही की नदी बहायें ,
वैभवशाली, धीर वीर बनके,
खुशियां  चारों  ओर   लाये,
वैदिक शुभ सन्देश  सुनाये,
नयी क्रान्ति देश  में  लायें,
हम सब गौ  ग्राम  बनायें।

गाँव गाँव में विचरण करके ,
पावन मंगल गीत   सुनाये,
शुभ कल्याणी गौ माता की,
महिमा जन-जन तक पहुचाये,
राष्ट्र माता के पावन पद पर,
 अपनी गौ माता को दिलवायें।

सबसे  गौ मात  सेवा करवाये,
भारत माँ को हराभरा बनायें,
देश की सुख समृद्धि के लिये,
हम सब  गौ  ग्राम  बनायें,
सब  में  गौ भक्ति  जगायें,
 गौ माता को राष्ट्र माता  बनायें,
*********************
कालिका प्रसाद सेमवाल
मानस सदन अपर बाजार
रुद्रप्रयाग उत्तराखंड


*वन्दना मां सरस्वती*
*******************
मां वीणापाणि सरस्वती
भावों में ऊंची उड़ान दो,
लेखनी  में   शक्ति   दो
विचारों में पवित्रता दो,
वाणी   में  मधुरता  दो
सुरभित हो ये सारा जहाँ,
विचलित मन को स्थिरता दो
दूर करो मेरी सब दुविधा।

ममतामयी हे मां सरस्वती
ज्ञान अमृत पिला दो मां,
हम चले नेह की राह पर
इस दुर्बल काया में शक्ति दो,
बहके न मेरे कभी कदम
विचलित न हो कभी मन,
मां हमको तुम तार देना
मां सरस्वती हमको ऐसी  देना।
*********************
कालिका प्रसाद सेमवाल
मानस सदन अपर बाजार
रुद्रप्रयाग उतराखंड

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान हरियाणा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में "हरिवंश राय बच्चन सम्मान- 2020" से शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी (कवि दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल ) को मिलि उत्कृष्ट सम्मान

राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान हरियाणा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में "हरिवंश राय बच्चन सम्मान- 2020" से शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी (कवि दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल ) को मिलि उत्कृष्ट सम्मान राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान हरियाणा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में "हरिवंश राय बच्चन सम्मान- 2020" से शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी (कवि दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल ) को उत्कृष्ट कविता लेखन एवं आनलाइन वीडियो के माध्यम से कविता वाचन करने पर राष्ट्रीय मंच द्वारा सम्मानित किया गया। यह मेरे लिए गौरव का विषय है।

डा. नीलम

*गुलाब* देकर गुल- ए -गुलाब आलि अलि छल कर गया, करके रसपान गुलाबी पंखुरियों का, धड़कनें चुरा गया। पूछता है जमाना आलि नजरों को क्यों छुपा लिया कैसे कहूँ , कि अलि पलकों में बसकर, आँखों का करार चुरा ले गया। होती चाँद रातें नींद बेशुमार थी, रखकर ख्वाब नशीला, आँखों में निगाहों का नशा ले गया, आलि अली नींदों को करवटों की सजा दे गया। देकर गुल-ए-गुलाब......       डा. नीलम

रमाकांत त्रिपाठी रमन

जय माँ भारती 🙏जय साहित्य के सारथी 👏👏 💐तुम सारथी मेरे बनो 💐 सूर्य ! तेरे आगमन की ,सूचना तो है। हार जाएगा तिमिर ,सम्भावना तो है। रण भूमि सा जीवन हुआ है और घायल मन, चक्र व्यूह किसने रचाया,जानना तो है। सैन्य बल के साथ सारे शत्रु आकर मिल रहे हैं, शौर्य साहस साथ मेरे, जीतना तो है। बैरियों के दूत आकर ,भेद मन का ले रहे हैं, कोई हृदय छूने न पाए, रोकना तो है। हैं चपल घोड़े सजग मेरे मनोरथ के रमन, तुम सारथी मेरे बनो,कामना तो है। रमाकांत त्रिपाठी रमन कानपुर उत्तर प्रदेश मो.9450346879