सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

रामनाथ साहू ननकी

कुसुमित कुण्डलिनी  ----
24/09/2021



                   ------ आभारी -----


आभारी प्रिय आपका , दिये नेह सम्मान ।
काव्य कुंज के पुष्प से ,  करता मैं आख्यान ।।
करता मैं आख्यान , कृपा श्री हूँ बलिहारी ।
मिली मुझे पहचान , रहूँगा मैं आभारी ।।


आभारी मैं नित रहूँ , मिला तुम्हारा साथ ।
संग रंग ऐसे चढ़ा , गर्वित मेरा माथ ।।
गर्वित मेरा माथ ,  मिली ख़ुशियाँ सुख सारी ।
गढ़ते नव सोपान  , प्रिये मैं हूँ आभारी ।।


आभारी गुरुदेव का , दिया मुझे गुरु मंत्र ।
भवबंधन के बीच में , रहता परम स्वतंत्र ।।
रहता परम स्वतंत्र , मोक्ष पद हूँ अधिकारी ।
दिखलाया सद्मार्ग , नमन है हूँ आभारी ।।


आभारी इस भीड़ में , लिया मुझे पहचान ।
आज आपके साथ हूँ , बना सफल इंसान ।।
बना सफल इंसान , सभी समझे अवतारी ।
मैं जानूँ बस भेद , सदा ही हूँ आभारी ।।

                   -------- रामनाथ साहू " ननकी "
                              मुरलीडीह ( छ. ग. )

●◆■★●◆■★●◆■★●◆■★●◆■★●◆

कुसुमित कुण्डलिनी ----
23/09/2021



                   ------ मज्जन -----


मज्जन कर गुरु ज्ञान से , निर्मल रखो शरीर ।
जीव दया व्रत पालना , जान सभी की पीर ।
जान सभी की पीर , प्रशंसित होगा सज्जन ।
आज अभी तैयार , चलो मन कर लें मज्जन ।।


मज्जन आवश्यक सखा , करो बहाना त्याग ।
करता है यह संतुलित , सारे तन के आग ।।
सारे तन के आग , नहीं हो दूषित गर्जन ।
तन मन दोनों शुद्ध , किया करता है मज्जन ।।


मज्जन सारे विश्व का , चल कर लें इक बार ।
भागे सारी गंदगी , चमक उठे संसार ।।
चमक उठे संसार , पुण्य फल होगा अर्जन ।
बदल चलें परिवेश , आज ही कर लें मज्जन ।।


मज्जन कर चमके यहाँ , आत्म शक्ति हो वृद्धि ।
नहीं असंभव कुछ कभी , सभी कामना सिद्धि ।।
सभी कामना सिद्धि , यहाँ कर रहे विद्वज्जन ।
एक सफल परिणाम , दिखाता अंतस मज्जन ।।



                   -------- रामनाथ साहू " ननकी "
                              मुरलीडीह ( छ. ग. )

●◆■★●◆■★●◆■★●◆■★●◆■★●◆

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान हरियाणा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में "हरिवंश राय बच्चन सम्मान- 2020" से शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी (कवि दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल ) को मिलि उत्कृष्ट सम्मान

राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान हरियाणा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में "हरिवंश राय बच्चन सम्मान- 2020" से शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी (कवि दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल ) को मिलि उत्कृष्ट सम्मान राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान हरियाणा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में "हरिवंश राय बच्चन सम्मान- 2020" से शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी (कवि दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल ) को उत्कृष्ट कविता लेखन एवं आनलाइन वीडियो के माध्यम से कविता वाचन करने पर राष्ट्रीय मंच द्वारा सम्मानित किया गया। यह मेरे लिए गौरव का विषय है।

डा. नीलम

*गुलाब* देकर गुल- ए -गुलाब आलि अलि छल कर गया, करके रसपान गुलाबी पंखुरियों का, धड़कनें चुरा गया। पूछता है जमाना आलि नजरों को क्यों छुपा लिया कैसे कहूँ , कि अलि पलकों में बसकर, आँखों का करार चुरा ले गया। होती चाँद रातें नींद बेशुमार थी, रखकर ख्वाब नशीला, आँखों में निगाहों का नशा ले गया, आलि अली नींदों को करवटों की सजा दे गया। देकर गुल-ए-गुलाब......       डा. नीलम

रमाकांत त्रिपाठी रमन

जय माँ भारती 🙏जय साहित्य के सारथी 👏👏 💐तुम सारथी मेरे बनो 💐 सूर्य ! तेरे आगमन की ,सूचना तो है। हार जाएगा तिमिर ,सम्भावना तो है। रण भूमि सा जीवन हुआ है और घायल मन, चक्र व्यूह किसने रचाया,जानना तो है। सैन्य बल के साथ सारे शत्रु आकर मिल रहे हैं, शौर्य साहस साथ मेरे, जीतना तो है। बैरियों के दूत आकर ,भेद मन का ले रहे हैं, कोई हृदय छूने न पाए, रोकना तो है। हैं चपल घोड़े सजग मेरे मनोरथ के रमन, तुम सारथी मेरे बनो,कामना तो है। रमाकांत त्रिपाठी रमन कानपुर उत्तर प्रदेश मो.9450346879