रुपैया तेरा कितनें रूप
जग में सबसे बड़ा रुपैया रे भईया
वक्त ऐसा आ गया है।
नाता न साथी है
रिश्ता न साथी है
जग में साथी है केवल रुपैया
रुपैया तेरा है कितनें रूप।
बेटी न प्यारी है
बेटा न प्यारा है
जग में प्यारा है केवल रुपैया
रुपैया तेरा है कितनें रूप।
रोटी न महंगी है
कपड़ा न महंगा है
जग में महंगा है केवल रुपैया
रुपैया तेरा है कितने रूप।
गाना न मीठा है
बजाना न मीठा है
जग में मीठा है केवल रुपैया
रुपैया तेरा है कितने रूप।
गांधी जी न नेता है
जवाहर जी न नेता है
जग में असली नेता है केवल रुपैया
रुपैया तेरा है कितने रूप।
दुनिया न सच्ची है
मानव भी नही है सच्चा
जग में सच्चा है केवल रुपैया
जग में सच्चा है केवल रुपैया
रुपैया तेरा है कितने रूप।
जग में सबसे बड़ा रुपैया रे भईया
वक्त ऐसा आ गया है
अब उसकी चर्चा कौन करता है
संतोष ही परम सुख है
अगर मिल जाएं,संतोष धन तो
रामरतन धन पा गया है।
रुपैया तेरा कितनें रूप
सबसे बड़ा रुपैया है।
नूतन लाल साहू
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें