सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

चंन्द्र प्रकाश गुप्त चंद्र

सभी देशवासियों को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं


शीर्षक - करवा चौथ का "चंद्र"
       (सत्य रजनीकांत का)


जो दिवाकर की आभा ढक सकती क्षण में अपने अलौकिक आमोद में

अनुसुइया रूप में त्रिदेव खिला सकती अपनी गोद प्रमोद में

जिसने सत्यवान के प्राण छुड़ाए ,यम को लौटाया विनोद विनोद में

सभी देवों की प्राण शक्ति समायी जिसमें,रहते सूर्य-शशि सदा गोद में

यह भारतीय नारी को ही सहज सरलता से भाता है

"चंद्र" जो तुमको माने अपने पति की जीवन दाता है

तुम प्रकटना उचित समय पर, मान शक्ति का रखना

अन्यथा गणपति का दिया अभिशाप, याद सदा ही रखना

नारी दैवीय शक्ति का स्रोत स्वरूप असीम है

शिव ने समझाया था,तुम्हें रूप का घमंड असीम है

अभिशप्त, देख तुम्हें श्रीकृष्ण भी स्यमंतक मणि चोर कहलाए

रामचंद्र, कृष्णचंद्र बचा न सके, तब शिव-शक्ति तुम्हें बचाए

"चंद्र" आज हर रमणी चकोर बन तुम्हें निहारती

अवनि से अंबर तक है रह रह कर बुहारती

"चंद्र" तुम्हें सर्व दोष से उबारती

शेखर शिखर शशांक उभारती

तुमसे जिसकी उपमा दी जाती

आज तुम्हें भी वह अनुपम भाती

सृष्टि पृकृति ही समझे ?

तुम उसे अलंकृत करते या वह तुम्हें उपकृत करती


     🌙 जय शिव-शक्ति 🌙


 चंन्द्र प्रकाश गुप्त "चंन्द्र"
       (ओज कवि)
  अहमदाबाद , गुजरात

**************************************
मैं चंन्द्र प्रकाश गुप्त चंन्द्र अहमदाबाद गुजरात घोषणा करता हूं कि उपरोक्त रचना मेरी स्वरचित मौलिक और अप्रकाशित है
**************************************

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान हरियाणा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में "हरिवंश राय बच्चन सम्मान- 2020" से शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी (कवि दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल ) को मिलि उत्कृष्ट सम्मान

राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान हरियाणा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में "हरिवंश राय बच्चन सम्मान- 2020" से शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी (कवि दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल ) को मिलि उत्कृष्ट सम्मान राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान हरियाणा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में "हरिवंश राय बच्चन सम्मान- 2020" से शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी (कवि दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल ) को उत्कृष्ट कविता लेखन एवं आनलाइन वीडियो के माध्यम से कविता वाचन करने पर राष्ट्रीय मंच द्वारा सम्मानित किया गया। यह मेरे लिए गौरव का विषय है।

डा. नीलम

*गुलाब* देकर गुल- ए -गुलाब आलि अलि छल कर गया, करके रसपान गुलाबी पंखुरियों का, धड़कनें चुरा गया। पूछता है जमाना आलि नजरों को क्यों छुपा लिया कैसे कहूँ , कि अलि पलकों में बसकर, आँखों का करार चुरा ले गया। होती चाँद रातें नींद बेशुमार थी, रखकर ख्वाब नशीला, आँखों में निगाहों का नशा ले गया, आलि अली नींदों को करवटों की सजा दे गया। देकर गुल-ए-गुलाब......       डा. नीलम

रमाकांत त्रिपाठी रमन

जय माँ भारती 🙏जय साहित्य के सारथी 👏👏 💐तुम सारथी मेरे बनो 💐 सूर्य ! तेरे आगमन की ,सूचना तो है। हार जाएगा तिमिर ,सम्भावना तो है। रण भूमि सा जीवन हुआ है और घायल मन, चक्र व्यूह किसने रचाया,जानना तो है। सैन्य बल के साथ सारे शत्रु आकर मिल रहे हैं, शौर्य साहस साथ मेरे, जीतना तो है। बैरियों के दूत आकर ,भेद मन का ले रहे हैं, कोई हृदय छूने न पाए, रोकना तो है। हैं चपल घोड़े सजग मेरे मनोरथ के रमन, तुम सारथी मेरे बनो,कामना तो है। रमाकांत त्रिपाठी रमन कानपुर उत्तर प्रदेश मो.9450346879