सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अतिवीर जैन पराग

इन्हें जेल भिजवाएं 

टिकेट मंडली ले  पटरियों पर आया । 
रेले रोक आम जनता को गया डराया ॥ 
क्यों बंद में रोज आम नागरिक फंस जाये । 
ऐसे कैसे चलेगा देश कोई मुझे समझाए ?  
क़ानून ले हाथ में कहीं भी जाम लगाये ? 
सरकार वार्ता करें या इन्हें जेल भिजवाएं ॥ 

इंजिनियर अतिवीर जैन पराग 


सौ करोड़ टीकाकरण 

सौ करोड़ टीकाकरण कर विश्व रिकॉर्ड बनाया । 
सफाईकर्मी, स्वास्थकर्मी, डॉक्टरों ने करिश्मा
कर दिखाया,प्रधानमंत्री ने नित हौसला बढ़ाया ॥
टिके के बहिष्कार को विरोधी लगाते रहे नारे ।
भाजपाई टीका कह टिके को जानलेवा बताया ॥
फिर टिके की कमी का हल्ला खुब मचाया ।
बार बार सरकार को नकारा नाकाम बताया ॥
रिकोर्ड टिके लग रहे समझ ना इनकी आया ।
चेरेवेती चेरेवेती एक लक्ष्य हमने पाया । 
भारत ने विश्व में नया इतिहास रचाया ॥ 
इंजिनियर अतिवीर जैन पराग


भादों ना जाये 

शरद ऋतु आ गई पर भादों ना जाये । 
पूरे अश्विन को भी भादों दिया बनाए ॥ 
भादों दिया बनाए रोज वर्षा हो जाती । 
जलमग्न शहर हुऐ पहाड़ गिर गिर जाते ॥ 
पहाड़ सड़क सबको वर्षा दिया मिलाए ।  
सड़के पुल बहने लगे कैसे जीवन बचाए ॥ 
केरल उतराखंड में जीवन दूभर बनाए । 
शरद ऋतु आ गई पर भादों ना जाये ॥ 

इंजिनियर अतिवीर जैन पराग

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान हरियाणा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में "हरिवंश राय बच्चन सम्मान- 2020" से शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी (कवि दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल ) को मिलि उत्कृष्ट सम्मान

राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान हरियाणा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में "हरिवंश राय बच्चन सम्मान- 2020" से शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी (कवि दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल ) को मिलि उत्कृष्ट सम्मान राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान हरियाणा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में "हरिवंश राय बच्चन सम्मान- 2020" से शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी (कवि दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल ) को उत्कृष्ट कविता लेखन एवं आनलाइन वीडियो के माध्यम से कविता वाचन करने पर राष्ट्रीय मंच द्वारा सम्मानित किया गया। यह मेरे लिए गौरव का विषय है।

डा. नीलम

*गुलाब* देकर गुल- ए -गुलाब आलि अलि छल कर गया, करके रसपान गुलाबी पंखुरियों का, धड़कनें चुरा गया। पूछता है जमाना आलि नजरों को क्यों छुपा लिया कैसे कहूँ , कि अलि पलकों में बसकर, आँखों का करार चुरा ले गया। होती चाँद रातें नींद बेशुमार थी, रखकर ख्वाब नशीला, आँखों में निगाहों का नशा ले गया, आलि अली नींदों को करवटों की सजा दे गया। देकर गुल-ए-गुलाब......       डा. नीलम

रमाकांत त्रिपाठी रमन

जय माँ भारती 🙏जय साहित्य के सारथी 👏👏 💐तुम सारथी मेरे बनो 💐 सूर्य ! तेरे आगमन की ,सूचना तो है। हार जाएगा तिमिर ,सम्भावना तो है। रण भूमि सा जीवन हुआ है और घायल मन, चक्र व्यूह किसने रचाया,जानना तो है। सैन्य बल के साथ सारे शत्रु आकर मिल रहे हैं, शौर्य साहस साथ मेरे, जीतना तो है। बैरियों के दूत आकर ,भेद मन का ले रहे हैं, कोई हृदय छूने न पाए, रोकना तो है। हैं चपल घोड़े सजग मेरे मनोरथ के रमन, तुम सारथी मेरे बनो,कामना तो है। रमाकांत त्रिपाठी रमन कानपुर उत्तर प्रदेश मो.9450346879