इन्हें जेल भिजवाएं
टिकेट मंडली ले पटरियों पर आया ।
रेले रोक आम जनता को गया डराया ॥
क्यों बंद में रोज आम नागरिक फंस जाये ।
ऐसे कैसे चलेगा देश कोई मुझे समझाए ?
क़ानून ले हाथ में कहीं भी जाम लगाये ?
सरकार वार्ता करें या इन्हें जेल भिजवाएं ॥
इंजिनियर अतिवीर जैन पराग
सौ करोड़ टीकाकरण
सौ करोड़ टीकाकरण कर विश्व रिकॉर्ड बनाया ।
सफाईकर्मी, स्वास्थकर्मी, डॉक्टरों ने करिश्मा
कर दिखाया,प्रधानमंत्री ने नित हौसला बढ़ाया ॥
टिके के बहिष्कार को विरोधी लगाते रहे नारे ।
भाजपाई टीका कह टिके को जानलेवा बताया ॥
फिर टिके की कमी का हल्ला खुब मचाया ।
बार बार सरकार को नकारा नाकाम बताया ॥
रिकोर्ड टिके लग रहे समझ ना इनकी आया ।
चेरेवेती चेरेवेती एक लक्ष्य हमने पाया ।
भारत ने विश्व में नया इतिहास रचाया ॥
इंजिनियर अतिवीर जैन पराग
भादों ना जाये
शरद ऋतु आ गई पर भादों ना जाये ।
पूरे अश्विन को भी भादों दिया बनाए ॥
भादों दिया बनाए रोज वर्षा हो जाती ।
जलमग्न शहर हुऐ पहाड़ गिर गिर जाते ॥
पहाड़ सड़क सबको वर्षा दिया मिलाए ।
सड़के पुल बहने लगे कैसे जीवन बचाए ॥
केरल उतराखंड में जीवन दूभर बनाए ।
शरद ऋतु आ गई पर भादों ना जाये ॥
इंजिनियर अतिवीर जैन पराग
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें