*स्वतंत्र की मधुमय कुण्डलिया*
*करवा*
---------------------------------
करवा माता की कृपा , सदा सुहागन नार।
दीर्घ आयु की कामना , सुखी रहे संसार ।
सुखी रहे संसार , साधना माँ की करते ।
व्रत पूजा धर ध्यान , सभी जन व्रत यह धरते।
कह स्वतंत्र यह बात , आस का है यह घरवा ।
पूजो सब मिल साथ , यही सत् व्रत है करवा ।।
करवा भर कर पूजती , करती हैं श्रृंगार ।
कथा कहानी आरती , बतलाए शुभ सार ।
बतलाए शुभ सार , धर्म सम्मान सिखाए ।
चंद्र देव का मान , सदा शीतलता आए ।
कह स्वतंत्र यह बात , भाव से होता भरवा ।
मातु आगमन श्रेष्ठ , भरो सब मिलकर करवा ।।
करवा का व्रत कर रही , भारत की सब नार ।
पूजा अर्चन साधना , पति पत्नी का प्यार ।
पति पत्नी का प्यार , हाथ में हाथ सुहाए ।
कर सोलह श्रृंगार , नारियाँ गीत सुनाएँ ।
कह स्वतंत्र यह बात , गले में सोहे हरवा ।
हो अखंड सौभाग्य , यही वर दें माँ करवा ।।
मधु शंखधर स्वतंत्र
*प्रयागराज*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें