*स्वतंत्र की मधुमय कुण्डलिया*
*उजाला*
हुआ उजाला देखकर , जाग रहे हैं लोग ।
उदित सूर्य को देखने , का दुर्लभ संयोग ।
का दुर्लभ संयोग , आधुनिक मानव सारे ।
भाव पुरातन भूल , सभ्यता किए किनारे ।
कह स्वतंत्र यह बात , सभी दे यही हवाला ।
हो प्रभात लो जान , यहाँ है हुआ उजाला ।।
वही उजाले से डरे , जिसके मन हो चोर ।
सर्प देखता पास जो , टोंट मारता मोर ।
टोंट मारता मोर , मार कर खा वह जाता ।
रहा विषैला सर्प , मगर विष काम न आता ।
कह स्वतंत्र यह बात , झूमते पी कर हाला ।
धरे नियंत्रण मनुज , देखते वही उजाला ।।
मात्र उजाला ही बने , जीवन का संदेश ।
व्यथित ह्रदय व्याकुल करे , मन का बने कलेश ।।
मन का बने कलेश , सोच से ही सुख पाए ।
नव आशा विश्वास , भाव मानव मन भाए ।
कह स्वतंत्र यह बात , मनुज बस वही निराला ।
उत्तम जिसकी सोच , सत्यता मात्र उजाला ।।
मधु शंखधर 'स्वतंत्र
प्रयागराज
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें