सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मार्कण्डेय त्रिपाठी

सहज रूप में जीना सीखें

स्वस्थ रहें और मस्त रहें  नित,
चिंता है किस बात की ।
सहज रूप में जीना सीखें,
फिक्र है क्यों दिन, रात की ।।

चाहे कोई बहुत पढ़े हों ,
या रखते हों थोड़ा ज्ञान ।
वर्ष चालीस तक आते-आते,
हो जाते हैं एक समान ।।

रूप, कुरूप दोनों सम दिखते,
उम्र हुई जब बन्धु पचास ।
चेहरे पर झुर्रियां दिख जातीं,
पाउडर, क्रीम भले हों खास ।।

भले कोई हो उच्च पदों पर,
या हो निम्न पदों पर भ्रात ।
साठ वर्ष में सब सम होते ,
हिलने लग जाते हैं दांत ।।

बहुत बड़े हों अथवा छोटे ,
घर लगते हैं एक समान ।
हड्डियां दुखती हैं सत्तर में,
लगता निकल रहे हैं प्रान ।।

अस्सी वर्ष की आयु में मित्रों,
सम होते निर्धन, धनवान ।
कहां और कैसे खर्च करें धन,
इसका तनिक न रहता ध्यान ।।

नब्बे वर्ष तक गर जीएं तो,
शयन, जागरण एक समान ।
याददाश्त ढीली पड़ जाती,
टिकता नहीं कहीं पर ध्यान ।।

बहुत कारुणिक दशा हो जाती,
यदि कोई जीता है सौ वर्ष ।
यह जीवन की सच्चाई है,
इसमें ही विषाद और हर्ष ।।

मन भर सुनते हैं सब जन सच,
टन भर देते हैं प्रवचन ।
कण भर ग्रहण स्वयं करते हैं,
ऐसा ही है यह जीवन ।।

चार रोटी,दो जोड़ी कपड़े ,
बस जीवन हित काफी हैं ।
जरूरतें जितनी कम होतीं,
उतना ही सुख वाकी है ।।

गाड़ी, बंगले, प्लाट अहर्निश,
करते रहते हैं बैचैन ।
कठिनाई से प्राण निकलते ,
मिट जाते सारे सुख, चैन ।।

दस रुपए हों या हों करोड़ों,
मर जाने पर हैं किस काम ।
किनके लिए बचाते हो तुम,
त्याग दिए चिंतन, आराम ।।

भौतिक सुख बैचैन कराते,
आध्यात्मिकता में है शांति ।
अपने को पहचानो प्यारे,
मिट जाएगी सारी भ्रांति ।।

मार्कण्डेय त्रिपाठी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान हरियाणा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में "हरिवंश राय बच्चन सम्मान- 2020" से शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी (कवि दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल ) को मिलि उत्कृष्ट सम्मान

राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान हरियाणा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में "हरिवंश राय बच्चन सम्मान- 2020" से शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी (कवि दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल ) को मिलि उत्कृष्ट सम्मान राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान हरियाणा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में "हरिवंश राय बच्चन सम्मान- 2020" से शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी (कवि दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल ) को उत्कृष्ट कविता लेखन एवं आनलाइन वीडियो के माध्यम से कविता वाचन करने पर राष्ट्रीय मंच द्वारा सम्मानित किया गया। यह मेरे लिए गौरव का विषय है।

डा. नीलम

*गुलाब* देकर गुल- ए -गुलाब आलि अलि छल कर गया, करके रसपान गुलाबी पंखुरियों का, धड़कनें चुरा गया। पूछता है जमाना आलि नजरों को क्यों छुपा लिया कैसे कहूँ , कि अलि पलकों में बसकर, आँखों का करार चुरा ले गया। होती चाँद रातें नींद बेशुमार थी, रखकर ख्वाब नशीला, आँखों में निगाहों का नशा ले गया, आलि अली नींदों को करवटों की सजा दे गया। देकर गुल-ए-गुलाब......       डा. नीलम

रमाकांत त्रिपाठी रमन

जय माँ भारती 🙏जय साहित्य के सारथी 👏👏 💐तुम सारथी मेरे बनो 💐 सूर्य ! तेरे आगमन की ,सूचना तो है। हार जाएगा तिमिर ,सम्भावना तो है। रण भूमि सा जीवन हुआ है और घायल मन, चक्र व्यूह किसने रचाया,जानना तो है। सैन्य बल के साथ सारे शत्रु आकर मिल रहे हैं, शौर्य साहस साथ मेरे, जीतना तो है। बैरियों के दूत आकर ,भेद मन का ले रहे हैं, कोई हृदय छूने न पाए, रोकना तो है। हैं चपल घोड़े सजग मेरे मनोरथ के रमन, तुम सारथी मेरे बनो,कामना तो है। रमाकांत त्रिपाठी रमन कानपुर उत्तर प्रदेश मो.9450346879