,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,ये साल ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
ये साल जिसकी यादों में फिर गुजर गया ।
वो शख्स अपनें वादों से फिर मुकर गया
...........................................
बदला नहीं है अब भी तन्हाईयों का मौसम ।
सायों की भीड़ देकर, वो फिर किधर गया ।।
...........................................
ताज़े जख़म पे दिल के, हैं बेअसर दवाएँ ।
टूटा ज़िगर तो पल में, सपना बिखर गया ।।
...........................................
ता उम्र साथ उसको चलना था इस सफर में ।
कुछ दिन में मेरा रहबर , जाने किधर गया ।।
.............................................
दिन में सुकून है ना रातों मे चैन उस बिन
ग़म दे के ज़िन्दगी को, जान ए ज़िगर गया
.............................................
हम आरज़ू में उसकी, होते रहे फ़ना ।
वो जुस्तजू में किसकी ,देखो सँवर गया ।।
.............................................
शिवशंकर तिवारी ।
छत्तीसगढ़
31/12/2021
.............................................
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें