क्रिकेट का खेल
क्रिकेट का संसार भी
होता है बड़ा अजीब
खेल अमीरों का है मगर
रहते है मस्त,गरीब भी।
खेल के दौरान
काम धाम सब भूलें
भूलें चिंता सारी
कितना है स्कोर,यह जानने को
पूछते रहते है,हर पल।
देश के बूढ़े,बालक युवा
और देश के सब नर नारी
जब भी होता है मैंच
तो एकता दिखती है भारी।
क्रिकेट का संसार भी
होता है बड़ा अजीब।
अगर आपको जाड़ा गर्मी सताएं
तो क्रिकेट कमंटरी सुनें,ध्यान से
सारी चिंताओं को भुलने के लिए
मैंच का नुस्खा है पक्का।
हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई
नही बन सके, हमेशा के लिए भाई भाई
क्रिकेट मैच सदा सुखदाई
बंद कर देता है,सारी लड़ाई।
जब लगता है,चौका छक्का
इतना आनंद आता है
जैसे कि हम है,काशी मक्का में
क्रिकेट का संसार भी
होता है बड़ा अजीब
खेल अमीरों का है मगर
रहते हैं मस्त गरीब भी।
नूतन लाल साहू
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें