प्रीत पदावली ----
------ अभियान -----
यह जीवन ही दान करूँ ।
जो भी मिला विश्व से जितना ,
सब अर्पित प्रतिमान करूँ ।।
कृत संकल्पित सारी कृतियों को ,
मानव हित के अभियान करूँ ।
जो जाना जितना भी संचित ,
अर्पित सर्व विधान करूँ ।।
प्रेम ज्ञान से मानव के हृद ,
नवल भव्य संस्थान करूँ ।
शोधित कर्मावली गुच्छ का ,
सृष्टि लोकहित गान करूँ ।।
सदा उपेक्षित मूर्छित शोषित ,
लक्ष्यराज सद्भान करूँ ।
राष्ट्रवाद की भावांजलि से ,
एक सभी खलिहान करूँ ।।
नयी प्रकृति परिवेश गढूँ मैं ,
सुखमय हिंदुस्तान करूँ ।
मातु भारती हित सब संभव
नयी खोज विज्ञान करूँ
---- रामनाथ साहू " ननकी "
मुरलीडीह ( छ. ग. )
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें