सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मार्कण्डेय त्रिपाठी

ओमिक्रान

ओमिक्रान के रूप में देखो ,
फिर से कोरोना फैल रहा है ।
हाहाकार मचा पश्चिम में ,
हमने भी यह मैल सहा है ।।

भयाक्रांत है जन मानस फिर,
पता नहीं हे प्रभु क्या होगा ।
दो डोज वैक्सीन लगवाए हम,
बहुत कष्ट हम सबने भोगा ।।

दो वर्षों के बाद किसी विधि,
दौड़ रही जीवन की गाड़ी ।
फिर से पटरी से गर उतरी ,
बन जाएंगे सभी कबाड़ी ।।

लापरवाही बरत रहे हम ,
मास्क लगाना भी हैं भूले ।
कहते घुटन होती है इसमें ,
कब तक यूं मुंह ढककर झूलें ।।

दो गज दूरी विस्मृत है अब,
बाजारों में भीड़ बढ़ी है ।
सेनेटाइजर कौन लगाए ,
सबकी भृकुटी आज चढ़ी है ।।

जनता पर ही सभी नियम हैं,
नेताओं पर असर न होता ।
बदस्तूर करते हैं रैली ,
सभी लगाते इसमें गोता ।।

भीड़ जुटती लाखों की है ,
जिम्मेदार कौन है इसका ।
किसे फिक्र है कोरोना की ,
भला नाम लेंगे हम किसका ।।

चुनावी प्रक्रिया शुरू है ,
लोकतंत्र उत्सव आया है ।
भंग पड़ी कुएं में देखो ,
गजब कोरोना की माया है ।।

बिना मास्क के नेता घूमें ,
असर नहीं उन पर कुछ होता ।
केवल जनता ही पिसती है ,
भला कौन नियमों को ढोता ।।

यही हाल सारी दुनियां की ,
कोरोना की अद्भुत माया ।
भेदभाव कर रही बिमारी ,
बदल गई है इसकी काया ।।

न्यूज़ देखकर टी, वी, पर अब,
आ जाता है हमें पसीना ।
पता नहीं क्या होने वाला ,
बड़ा कठिन है सच में जीना ।।

लाक डाउन अब लगे न फिर से,
हमको नियम निभाना होगा ।
अभी कोरोना गया नहीं है ,
लोगों को समझाना होगा ।।

मार्कण्डेय त्रिपाठी ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

डॉ. राम कुमार झा निकुंज

💐🙏🌞 सुप्रभातम्🌞🙏💐 दिनांकः ३०-१२-२०२१ दिवस: गुरुवार विधाः दोहा विषय: कल्याण शीताकुल कम्पित वदन,नमन ईश करबद्ध।  मातु पिता गुरु चरण में,भक्ति प्रीति आबद्ध।।  नया सबेरा शुभ किरण,नव विकास संकेत।  हर्षित मन चहुँ प्रगति से,नवजीवन अनिकेत॥  हरित भरित खुशियाँ मुदित,खिले शान्ति मुस्कान।  देशभक्ति स्नेहिल हृदय,राष्ट्र गान सम्मान।।  खिले चमन माँ भारती,महके सुरभि विकास।  धनी दीन के भेद बिन,मीत प्रीत विश्वास॥  सबका हो कल्याण जग,हो सबका सम्मान।  पौरुष हो परमार्थ में, मिले ईश वरदान॥  कविः डॉ. राम कुमार झा "निकुंज" रचना: मौलिक (स्वरचित)  नई दिल्ली

विश्व रक्तदान दिवस पर कविता "रक्तदान के भावों को, शब्दों में बताना मुश्किल है" को क्लिक पूरी पढ़ें।

विश्व रक्तदान दिवस पर कविता "रक्तदान के भावों को, शब्दों में बताना मुश्किल है" को क्लिक पूरी पढ़ें। विश्व रक्तदान दिवस पर कविता  ==================== रक्तदान    के     भावों    को शब्दों  में  बताना  मुश्किल  है कुछ  भाव  रहे  होंगे  भावी के भावों को  बताना  मुश्किल  है। दानों   के    दान    रक्तदानी   के दावों   को   बताना   मुश्किल  है रक्तदान  से  जीवन परिभाषा की नई कहानी को बताना मुश्किल है। कितनों    के    गम    चले     गये महादान को समझाना मुश्किल है मानव   में    यदि    संवाद    नहीं तो  सम्मान   बनाना   मुश्किल  है। यदि   रक्तों   से   रक्त   सम्बंध  नहीं तो  क्या...

अवनीश त्रिवेदी अभय

*चादर उजली रहने दो* घोर तिमिर है  सम्बन्धों  की, चादर उजली रहने दो। तपते घोर मृगसिरा नभ में, कुछ तो बदली रहने दो। जीवन  के  कितने  ही  देखो, आयाम अनोखे होते। रूप  बदलती इस दुनिया में, विश्वासी  धोखे   होते। लेकिन इक ऐसा जन इसमें, जो सुख-दुःख साथ गुजारे। हार-जीत  सब  साथ सहे वो, अपना सब  मुझ पर वारे। चतुर  बनी  तो  खो जाएगी, उसको पगली रहने दो। घोर तिमिर है  सम्बन्धों  की, चादर उजली रहने दो। मंजिल अभी नहीं तय कोई, पथ केवल चलना जाने। तम कितना गहरा या कम है, वो केवल जलना जाने। कर्तव्यों  की झड़ी लगी है, अधिकारों  का  शोषण है। सुमनों  का  कोई  मूल्य नहीं, नागफ़नी का पोषण है। सरगम-साज नहीं है फिर भी, कर में ढफली रहने दो। घोर  तिमिर  है  सम्बन्धों  की, चादर उजली रहने दो। आगे  बढ़ने  की  जल्दी  में, पीछे सब कुछ छोड़ रहें। आभासी  दुनिया  अपनाकर, अपनों से मुँह मोड़ रहें। केवल लक्ष्य बड़े बनने का, कुछ भी हो पर बन जाएं। देखा  देखी...