विश्व हिन्दी दिवस पर
10.1.2022
विश्व दिवस हिन्दी बना , देखो जग की शान ।
नित भाषा उन्नति करो , बढ़ता जाता मान ।।
जिन बोला तिन ही लिखा , हिन्दी बड़ी महान ।
सरल सुसंस्कृत लेखनी , सदा बढ़ाती मान ।।
निज मन हिन्दी धार कर , हो हिन्दी सम्मान ।
मातृभूमि की आन ये , गौरवशाली जान ।।
देवनागरी की सुता, संस्कृत की पहचान ।
उर्दू बहना बन गई, गंगा जमुनी शान ।।
पश्चिम ने अपना लिया, दे हिन्दी सम्मान ।
विश्वस्तर पर पढ़ रहे , बढ़ा रहे सब ज्ञान ।।
भाषा हिन्दी है सरल, रहे अलंकृत भाल ।
स्वर व्यंजन के साथ है , सुन्दर जिसकी चाल ।।
निशा'अतुल्य'
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें