*।।भारतवर्ष के द्वितीय प्रधानमंत्री*
*भारत रत्न आदरणीय लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर अर्पित श्रद्धांजलि।।*
*।।1।।*
शत शत नमन तुमको
करते शत शत प्रणाम।
धरती के पुत्र कहलाते
लालबहादुर तुम्हारा नाम।।
सादगी ,प्रतिबद्धता ,काम
समर्पण की मूरत थे तुम।
अमर रहेगा नारा बुलवाते
जय जवान जय किसान।।
*।।2।।*
सादा जीवन उच्च विचार
से जीवन तुम्हारा उत्सर्ग था।
तुम्हारे कार्य सेवा दृष्टि में
पहले सबसे निर्बल वर्ग था।।
तुम्हारे लिए राष्ट्र मूल्य राष्ट्र
सेवा थी प्राणों से बढ़ कर।
तुम्हारे लिए भारत की माटी
से बढ़कर नहीं कोई स्वर्ग था।।
*अर्पणकर्ता।।एस के कपूर*
*"श्री हंस"।।बरेली।।*
*©. @. skkapoor*
*सर्वाधिकार सुरक्षित*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें