// दुखी हुआ क्यों //
------------------------------
दुखी हुआ क्यों खोने में
उमर गंवाया सोने मे ।
बात हाथ से निकल गई
क्या रख्खा है रोने में ।
मुझको तू आनंदित दिखता
पाप की गठरी ढोने में ।
तेरा मन कातर नही होता
देख पड़ा है कोने में ।
फूलों से बढ गयी वितृष्णा
खुश है कांटे बोने में ।
खुद के लिए थाल चांदी के
उसका भोजन दोने में ।
क्षणिक विलंब नही लगता है
तन को माटी होने में ।
दुख पीड़ा सब सहज मिटेंगे
मन रख श्याम सलोने में ।
विजय कल्याणी तिवारी
बिलासपुर छ.ग.
//अवसाद भरा//
-------------------------
अंतर हिय अवसाद भरा
मन मष्तिष्क प्रमाद भरा है ।
क्या लेना था क्या लेता है
प्रकृति , प्रभु प्रसाद भरा है ।
तीखा कड़ुआ नही कहीं कुछ
कण कण अनुपम स्वाद भरा है।
क्यों अनबोला निपट अकेला
शामिल हो संवाद भरा है ।
कैसे मैं भूलूं कह उनको
अंतस ढेरों याद भरा है ।
सीधी सादी सोच नही तो
केवल कलह फसाद भरा है।
सुन सकता है ध्यान लगाकर
इस जग मोहक नाद भरा है।
विजय कल्याणी तिवारी
बिलासपुर छ.ग.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें