मंच को नमन
साहित्य धरा स्नेहिल
विषय - हिंदू संस्कृति में होली का महत्व
होली
-------------------------------
भारतीय संस्कृति की पहचान है होली।
हिंदू और हिंदुस्तान की शान है होली।
प्रेम सौहार्द सिखलाए जनमानस को।
माणिक सद्भाव सत्य की ज्ञान है होली।
निडर पहलाद का अडिग विश्वास ही जीता।
हर काल में प्रेम कर्म विवेक ही जीता।
स्वच्छ परंपराओं की उद्यान है होली।
हिंदू और हिंदुस्तान की शान है होली।
दुर्भाव के मनोरथ पूर्ण होते नहीं।
आत्मबल संयम कभी विफल होते नहीं।
तप त्याग सत्य कर्म की ज्ञान है होली।
हिंदू और हिंदुस्तान की शान है होली।
होली ऊंच-नीच धर्म का भेद मिटाती।
हमें एकता अखंडता का भान कराती।
भारती के भाल की सम्मान है होली।
हिंदू और हिंदुस्तान की शान है होली।
----------------
मैं घोषणा करता हूं कि यह मुक्तक मौलिक स्वरचित है।
भास्कर सिंह माणिक ,कोंच
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें