सदाचरण सप्ताह
व्यक्ति आदर परोसते है सबको
लेकिन होता है अपने अपने तरीके
गजब का जादू कर जाता है
यदि मधुर वाणी के स्वर निकलता है
किसी व्यक्ति के श्रीमुख से।
सदाचरण सप्ताह के इंप्रेशन से
एकदम खासमखास
कोई भी बन सकता है
नियमित आयोजन कर आजमां लें।
यह एक अच्छी प्रथा है
जिससे मिलती है, वाह
इससे सीख मिलती है
अच्छे आचरण का प्रदर्शन करो
सबको आदर सूचक शब्दों में
संबोधित करो
सामने वाला,चाहे वह बड़ा व्यक्ति हो
या हो कोई आम नागरिक।
आदर सूचक शब्दों का प्रयोग
जो करते है रोज
वही अधिकारी होता है
माता पिता और गुरु के आशीर्वाद का।
महात्मा गांधी जी ने कहा है
अपराध से घृणा करो
अपराधी से नही
सदाचरण के लिए प्रेरित करो
आगे चलकर यही फार्मुला
कामयाबी दिलवाएगी जीवन में
सदाचरण सप्ताह का इंप्रेशन
अवश्य ही होता है आचरण में।
नूतन लाल साहू
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें