१
हाथी घोड़े साथ में, नाचें हर बारात।
ब्याह खिलौना समझ के, दूल्हा दे आघात ।।
२
भक्त खिलौना इष्ट का, हर पल गाए नाम।
मन मन्दिर की ज्योति से, बनते बिगड़े काम।।
३
देश खिलौना हो गया, नेता जब गद्दार ।
जनमन तड़पे आज भी, हर पल हो तकरार।।
४
पैसें की दुनिया सभी, कचरे का हैं ढेर।
बिकते नेता वोट में, संग खिलौना सेर।
५
बने खिलौना प्राण तो, सब बनते अंजान ।
सही कौन पूछे सभी, नवयुग की संतान ।।
मेधा जोशी🙏🏻
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें