एक पिता की इच्छा
मैं बूढ़ा हो गया हूं अब ,
मुझे तुम छोड़ मत जाना ।
व्यथित, बेचैन उर रहता ,
कभी मुझको न ठुकराना ।।
न कहना आ रही दुर्गंध ,
गंदा हो गया हूं अब ।
गीला बिस्तर मैं कर देता,
नियति का खेल है यह सब ।।
चलाया है तुम्हें उंगली पकड़कर,
भूल मत जाना ।
नहीं अब शक्ति पांवों में ,
उपेक्षित कर न मुस्काना ।।
कटोरी और चम्मच गिर पड़े,
तो ध्यान मत देना ।
यह काया हो गई जर्जर ,
मेरा बकबक भी सुन लेना ।।
न रखना अलग कमरे में ,
भला कैसे पुकारूंगा ।
दवा, पानी ज़रूरी है ,
कैसे खुद को संभालूंगा ।।
मुझे मत डांटना, मुझसे
कोई ग़लती भी हो जाए ।
कभी बहरा न तुम कहना ,
समझ में कुछ न यदि आए ।।
अकेलापन मुझे खलता ,
कभी तुम पास भी आना ।
करूं यदि याद बुढ़िया को ,
तो हिम्मत देकर सहलाना ।।
जब अंतिम वक्त हो मेरा ,
तो लेना हाथ मुट्ठी में ।
मैं निर्भय होकर जाऊंगा ,
रखो तुम याद घुट्टी में ।।
मैं ईश्वर से कहूंगा ,
नित तेरा कल्याण हो बेटा ।
अमंगल पास ना आए ,
कहूं क्या और सुन बेटा ।।
पिता की चाह यह अंतिम ,
कभी ना मुझको बिसराना ।
मेरा आशीष है तुमको ,
गीला,शिकवा बिसर जाना ।।
मार्कण्डेय त्रिपाठी ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें