सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

नूतन लाल साहू

जग में आने का उद्देश्य

मेरी वाणी में तनिक भी मिठास नही है
फिर भी विनय सुनाने आया हूं मैं
भगवान तुम्हारें चरणों में
मैं तुम्हें रिझाने आया हूं।
मैं हूं भिक्षुक और तुम हो दाता
ये संबंध बताने आया हूं
सेवा को कोई वस्तु नही है
फिर भी मेरा साहस तो देखों
रो रोकर आंसुओ का
मैं हार चढ़ाने आया हूं ।
इन आंखों के दोनों प्यालो में
कुछ भीख मांगने आया हूं
आपके चरण कमल को नौका बनाकर
भवसागर पार जाने को आया हूं।
न मुझमें बल है, न मुझमें है विद्या
न मुझमें भक्ति है, न मुझमें है शक्ति
ना कोई मेरा कुटुम्ब साथी है अटल
ना ही मेरा शरीर है साथी
तेरे स्वरूप का ध्यान लगाने
तेरे ही गुणों को गाने सदा
भक्त और भगवान का रिश्ता को
जग को बताने आया हूं मैं
मैं हूं भिक्षुक और तुम हो दाता
भवसागर पार जाने को आया हूं मैं।

नूतन लाल साहू

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान हरियाणा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में "हरिवंश राय बच्चन सम्मान- 2020" से शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी (कवि दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल ) को मिलि उत्कृष्ट सम्मान

राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान हरियाणा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में "हरिवंश राय बच्चन सम्मान- 2020" से शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी (कवि दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल ) को मिलि उत्कृष्ट सम्मान राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान हरियाणा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में "हरिवंश राय बच्चन सम्मान- 2020" से शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी (कवि दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल ) को उत्कृष्ट कविता लेखन एवं आनलाइन वीडियो के माध्यम से कविता वाचन करने पर राष्ट्रीय मंच द्वारा सम्मानित किया गया। यह मेरे लिए गौरव का विषय है।

डा. नीलम

*गुलाब* देकर गुल- ए -गुलाब आलि अलि छल कर गया, करके रसपान गुलाबी पंखुरियों का, धड़कनें चुरा गया। पूछता है जमाना आलि नजरों को क्यों छुपा लिया कैसे कहूँ , कि अलि पलकों में बसकर, आँखों का करार चुरा ले गया। होती चाँद रातें नींद बेशुमार थी, रखकर ख्वाब नशीला, आँखों में निगाहों का नशा ले गया, आलि अली नींदों को करवटों की सजा दे गया। देकर गुल-ए-गुलाब......       डा. नीलम

रमाकांत त्रिपाठी रमन

जय माँ भारती 🙏जय साहित्य के सारथी 👏👏 💐तुम सारथी मेरे बनो 💐 सूर्य ! तेरे आगमन की ,सूचना तो है। हार जाएगा तिमिर ,सम्भावना तो है। रण भूमि सा जीवन हुआ है और घायल मन, चक्र व्यूह किसने रचाया,जानना तो है। सैन्य बल के साथ सारे शत्रु आकर मिल रहे हैं, शौर्य साहस साथ मेरे, जीतना तो है। बैरियों के दूत आकर ,भेद मन का ले रहे हैं, कोई हृदय छूने न पाए, रोकना तो है। हैं चपल घोड़े सजग मेरे मनोरथ के रमन, तुम सारथी मेरे बनो,कामना तो है। रमाकांत त्रिपाठी रमन कानपुर उत्तर प्रदेश मो.9450346879