सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

श्याम कुंवर भारती

कहानी

जूही की महक  भाग * 6

     लेखक *श्याम कुंवर भारती

शुबह जब धीरज की छोटी बहन गुड़िया जूही को चाय लेकर उसके कमरे में गई और जूही को जगाना चाहा तो देखी जूही को तेज बुखार है।उसने जूही को उठाते हुए कहा लीजिए मैडम चाय पीजिए लेकिन आप को तो तेज बुखार है और आपने किसी को बताया भी नही। आप चाय पीजिए मैं मां को बुलाकर लाती हूं।जूही उठना चाही मगर उठ नही  सकी ।उसने धीरे से कहा तुम चाय टेबुल पर रख दो गुड़िया मैं पी लुंगी।
गुड़िया चाय टेबल पर रखकर भागती हुई बाहर निकल गई।थोड़ी ही देर में  धीरज  और उसकी मां कमरे में भागते हुए आए ।धीरज की मां ने जूही का  सिर छूकर कहा अरे बेटी तुमको तो सच में बहुत तेज बुखार है।फिर उसने सहारा देकर जूही को उठाया और बैठाते हुए टेबल से चाय देते हुए बोली तुम चाय पियो बेटी थोड़ा आराम मिलेगा ।
धीरज थोड़ा चिंतित दिख रहा था वो अपनी मां को बता भी नही पा रहा था की जूही की बीमारी का कारण वो खुद ही है।
उसने कहा मैडम आप चाय पीकर तैयार हो ले मां आपके साथ चलेगी मैं आपको डॉक्टर के यहां लेकर चलता हूं ।डॉक्टर के यहां से आपके आपके आवास पर चलना होगा।आपके ऑफिस को भी खबर करना होगा।आपके निवास पर मेरी मां भी रहेगी ।
जूही ने धीरे से कहा ठीक  कह रहे हो ।सबसे पहले तुम मेरे बड़े बाबू को फोन कर दो नंबर मैं दे रही हूं वो सबको खबर कर देंगे और जिला को भी रिपोर्ट करना होगा।
धीरज की मां जूही को लेकर गाड़ी में बैठ गई ।धीरज जूही को लेकर डॉक्टर के निवास पर पहुंच गया ।जूही को देखकर उसने तत्परता दिखाई और तुरंत उसका जांच किया।और बताया इनको ठंड लग गई है।सबसे पहले मैडम को ठंड से बचाना है और मैं कुछ दवाई लिख कर दे रहा हूं आप फौरन इनकी नाश्ते के बाद खिला देना ।इस तरह दिन में तीन बार देते रहना । सिर पर कान तक ढकने वाली टोपी पहना दे और गले में मफलर बांध दे।घर ले जाकर कंबल ओढ़ा दे।दो तीन बार पैरो में गर्म तेल की मालिश भी करना है।
धीरज की मां ने कहा ठीक है डॉक्टर साहब ।
फिर धीरज सबको लेकर जूही के आवास पर पहुंच गया। वहा बड़े बाबू सबका इंतजार कर रहे थे।

शेष अगले भाग में 7 में।

लेखक *श्याम कुंवर भारती

मुक्तक * चरण पुजारी।

आज मेरे भी घर आओ मां घर उजियारा कर दो।
मैं दीन हीन अज्ञानी अनाथ मुझको सहारा दे  दो। 
हो सदा जयकार तेरा ऊंचा दरबार महिमा अपरम्पार।
चरण पुजारी दर का भिखारी मुझे किनारा कर दो।
जय माता की

श्याम कुंवर भारती।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

डा. नीलम

*गुलाब* देकर गुल- ए -गुलाब आलि अलि छल कर गया, करके रसपान गुलाबी पंखुरियों का, धड़कनें चुरा गया। पूछता है जमाना आलि नजरों को क्यों छुपा लिया कैसे कहूँ , कि अलि पलकों में बसकर, आँखों का करार चुरा ले गया। होती चाँद रातें नींद बेशुमार थी, रखकर ख्वाब नशीला, आँखों में निगाहों का नशा ले गया, आलि अली नींदों को करवटों की सजा दे गया। देकर गुल-ए-गुलाब......       डा. नीलम

डॉ. राम कुमार झा निकुंज

💐🙏🌞 सुप्रभातम्🌞🙏💐 दिनांकः ३०-१२-२०२१ दिवस: गुरुवार विधाः दोहा विषय: कल्याण शीताकुल कम्पित वदन,नमन ईश करबद्ध।  मातु पिता गुरु चरण में,भक्ति प्रीति आबद्ध।।  नया सबेरा शुभ किरण,नव विकास संकेत।  हर्षित मन चहुँ प्रगति से,नवजीवन अनिकेत॥  हरित भरित खुशियाँ मुदित,खिले शान्ति मुस्कान।  देशभक्ति स्नेहिल हृदय,राष्ट्र गान सम्मान।।  खिले चमन माँ भारती,महके सुरभि विकास।  धनी दीन के भेद बिन,मीत प्रीत विश्वास॥  सबका हो कल्याण जग,हो सबका सम्मान।  पौरुष हो परमार्थ में, मिले ईश वरदान॥  कविः डॉ. राम कुमार झा "निकुंज" रचना: मौलिक (स्वरचित)  नई दिल्ली

रक्तबीज कोरोना प्रतियोगिता में शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल को मिला श्रेष्ठ साहित्य शिल्पी सम्मान

रक्तबीज कोरोना प्रतियोगिता में शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल को मिला श्रेष्ठ साहित्य शिल्पी सम्मान महराजगंज टाइम्स ब्यूरो: महराजगंज जनपद में तैनात बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक व साहित्यकार दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल को श्रेष्ठ साहित्य शिल्पी सम्मान मिला है। यह सम्मान उनके काव्य रंगोली रक्तबीज कोरोना के चलते मिली है। शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी ने कोरोना पर अपनी रचना को ऑनलाइन काव्य प्रतियोगिता में भेजा था। निर्णायक मंडल ने शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल के काव्य रंगोली रक्तबीज कोरोना को टॉप 11 में जगह दिया। उनकी रचना को ऑनलाइन पत्रियोगिता में  सातवां स्थान मिला है। शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी को मिले इस सम्मान की बदौलत साहित्य की दुनिया में महराजगंज जनपद के साथ बेसिक शिक्षा परिषद भी गौरवान्वित हुआ है। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक बैजनाथ सिंह, अखिलेश पाठक, केशवमणि त्रिपाठी, सत्येन्द्र कुमार मिश्र, राघवेंद्र पाण्डेय, मनौवर अंसारी, धनप्रकाश त्रिपाठी, विजय प्रकाश दूबे, गिरिजेश पाण्डेय, चन्द्रभान प्रसाद, हरिश्चंद्र चौधरी, राकेश दूबे आदि ने साहित्यकार शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल को बधाई दिय...