सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मधु शंखधर स्वतंत्र

*मधुमालती छंद*
*काली*
----------------------
काली दिवस सप्तम सरस  ,
नौरात्रि नव शुभता सुजस ।
रक्षा करें माता सदा  ,
प्रति चैत्र मासे  प्रतिपदा ।।

दानव दलन को तारती ,
माँ अष्टभुज संहारती।
महिषा असुर मर्दन करीं,
माँ रक्त सारा मुख वरीं ।।

माँ मुण्डमाला गल धरे ,
तन श्याम शोभा माँ वरे।
अनुपम सुहानी भव्यता ,
माँ जागरण शुभ सभ्यता ।।

नौ देवियों में दिव्यता ,
माँ कालिका सी नव्यता ।
लाली अधर पर शोभती ,
शाश्वत प्रभा मन मोहती ।।

माँ अर्ध रूपी शिव वरद ,
हैं शक्ति रूपा माँ सुखद।
कष्टों दुखों की नाशिनी ,
दुर्गा परम सुख दायिनी।।

पूजन करो वंदन करो ,
माँ का मनन चिंतन करो।
जय - जय महा हे कालिका ,
करतीं सुखद मधु तालिका।।
*मधु शंखधर 'स्वतंत्र'*
*प्रयागराज*
*08/04/2022*

*मधुमालती छंद*
*कात्यायनी*
-------------------------
कात्यायनी माँ जय करूँ,
वंदन सतत माता वरूँ।
नव रूप षष्ठम धारतीं,
संकट सभी माँ टारतीं।।

षष्ठम् दिवस कात्यायनी ,
शोभा शुभग वरदायिनी।
बसतीं नवल शुचि रागिनी,
माँ रूप शुचि कामायिनी ।।

कात्यायनी माता शुभम ,
शुभ ज्योति जलती है परम।
ऋषि श्रेष्ठ कात्यायन सुता,
नवरूप शाश्वत पन पिता।।

 फल बल शुभम हितकारणी,
तप साधना माँ धारणी ।
करवाल धारित कर सदा,
नवरात्रि शोभित प्रतिपदा ।।

माँ सिंह आसन सोहतीं ,
शुचि रूप धरकर मोहतीं ।
जागृत ह्रदय विश्वास हो ,
छवि मातु हिय जब पास हो।।

आओ सभी पूजन करें ।
माँ का सुखद फल सब वरें ।।
कात्यायनी जय जय सकल ,
मधुमय करो जीवन सफल ।।
*मधु शंखधर 'स्वतंत्र'*
*प्रयागराज*
*07/04/2022*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान हरियाणा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में "हरिवंश राय बच्चन सम्मान- 2020" से शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी (कवि दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल ) को मिलि उत्कृष्ट सम्मान

राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान हरियाणा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में "हरिवंश राय बच्चन सम्मान- 2020" से शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी (कवि दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल ) को मिलि उत्कृष्ट सम्मान राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान हरियाणा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में "हरिवंश राय बच्चन सम्मान- 2020" से शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी (कवि दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल ) को उत्कृष्ट कविता लेखन एवं आनलाइन वीडियो के माध्यम से कविता वाचन करने पर राष्ट्रीय मंच द्वारा सम्मानित किया गया। यह मेरे लिए गौरव का विषय है।

डा. नीलम

*गुलाब* देकर गुल- ए -गुलाब आलि अलि छल कर गया, करके रसपान गुलाबी पंखुरियों का, धड़कनें चुरा गया। पूछता है जमाना आलि नजरों को क्यों छुपा लिया कैसे कहूँ , कि अलि पलकों में बसकर, आँखों का करार चुरा ले गया। होती चाँद रातें नींद बेशुमार थी, रखकर ख्वाब नशीला, आँखों में निगाहों का नशा ले गया, आलि अली नींदों को करवटों की सजा दे गया। देकर गुल-ए-गुलाब......       डा. नीलम

रमाकांत त्रिपाठी रमन

जय माँ भारती 🙏जय साहित्य के सारथी 👏👏 💐तुम सारथी मेरे बनो 💐 सूर्य ! तेरे आगमन की ,सूचना तो है। हार जाएगा तिमिर ,सम्भावना तो है। रण भूमि सा जीवन हुआ है और घायल मन, चक्र व्यूह किसने रचाया,जानना तो है। सैन्य बल के साथ सारे शत्रु आकर मिल रहे हैं, शौर्य साहस साथ मेरे, जीतना तो है। बैरियों के दूत आकर ,भेद मन का ले रहे हैं, कोई हृदय छूने न पाए, रोकना तो है। हैं चपल घोड़े सजग मेरे मनोरथ के रमन, तुम सारथी मेरे बनो,कामना तो है। रमाकांत त्रिपाठी रमन कानपुर उत्तर प्रदेश मो.9450346879